Yaad Teri Aayegi

ANU MALIK, LALJEE PANDEY

याद तेरी आएगी, मुझको बड़ा सतायेगी
याद तेरी आएगी, मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद ये झूठी तेरी, मेरी जान लेके जाएगी
याद तेरी आएगी, मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद यह झूठी तेरी, मेरी जान लेके जाएगी
याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सतायेगी

तेरा साथ छूटा टुटा दिल तो ये जाना
कितना है मुश्किल दिल से यार को भुलाना
दिल का हमेशा से है दुश्मन ज़माना
गम ये है तूने मुझे ना पहचाना
ना पहचाना
याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद यह झूठी तेरी मेरी जान लेके जाएगी
याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सतायेगी

बुझ गया सूरज जले चाँद तारे
नज़रे धुँआ है धुँआ सारे नज़ारे
मुझे दिल लगाने की क्या तूने सजा दी
बिना सोचे समझे दिल के दुनिया जला दी
दुनिया जला दी
याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद यह झूठी तेरी मेरी जान लेके जाएगी
याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सतायेगी

हँस के सहूंगा सरी दुनिया के यह गम
मर भी गया तो होगा प्यार नहीं कम
छीन ले तुझे जो मुझसे किसमें है ये दम
तन से जुदा है तो क्या, एक जान हैं हम
एक जान हैं हम
एक जान है हम
याद मेरी आएगी तुजको बड़ा सतायेगी
ज़िद यह झूठी तेरी, तेरी जान लेके जाएगी
याद मेरी आएगी तुजको बड़ा सतायेगी

Músicas más populares de Anu Malik

Otros artistas de Pop rock