Shiddat Hamari Tum Jaano Na

Anu Malik

शिद्दत हमारी तुम जानो ना
इबादत हमारी तुम मानो ना
शिद्दत हमारी तुम जानो ना
इबादत हमारी तुम मानो ना
के तुम्हें कितना प्यार करते हैं
तुम मानो या न मानो
तुमपे कितना मरते हैं ये
जानो या न जानो
के तुम्हें कितना प्यार करते हैं
तुम मानो या न मानो
तुमपे कितना मरते हैं ये
जानो या न जानो

तेरे बिना जी नहीं लगता
तेरे बिना जी नहीं लगता
आशिक को आपने अब पहचानो
आशिक को आपने अब तो पहचानो
आशिक को आपने अब तो पहचानो
शिद्दत हमारी तुम जानो ना
इबादत हमारी तुम मानो ना

बेकरार हूँ तेरे लिए
बेताब हूँ तेरे लिए
याद आती हैं बस तेरी सनम
जीता मरता हूँ तेरे लिए
मैं तेरा दीवाना तू दिल आपना दे दे
मेरी जान लेके इश्क़ आपना दे दे
मैं तेरा दीवाना तू दिल आपना दे दे
मेरी जान लेके इश्क़ आपना दे दे
मेरी जान लेके इश्क़ आपना दे दे
दीवानगी मेरी तुम जानो ना
आशकी मेरी तुम जानो ना
दीवानगी मेरी तुम जानो ना
आशकी मेरी तुम जानो ना
के तुम्हें कितना प्यार करते हैं
तुम मानो या न मानो
तुमपे कितना मरते हैं ये
जानो या न जानो
के तुम्हें कितना प्यार करते हैं
तुम मानो या न मानो
तुमपे कितना मरते हैं ये
जानो या न जानो
तेरे बिना जी नहीं लगता
तेरे बिना जी नहीं लगता
आशिक को आपने अब पहचानो
आशिक को आपने अब तो पहचानो
आशिक को आपने अब तो पहचानो
शिद्दत हमारी तुम जानो ना
इबादत हमारी तुम मानो ना

Músicas más populares de Anu Malik

Otros artistas de Pop rock