Na Tum Hamen Jano

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया
न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया

ये मौसम ये रात चुप है
वो होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां
ये मौसम ये रात चुप है
वो होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां
नज़र बन गई है, दिल की ज़ुबां
न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया

मुहब्बत के मोड़ पे हम
मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का ले के ये कारवाँ
ओ ओ ओ ओ
मुहब्बत के मोड़ पे हम
मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का ले के ये कारवाँ
के जायेंगे दोनो जाणे कहा
न तुम हमें जानो
न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा हमदम मिल गया

Curiosidades sobre la música Na Tum Hamen Jano del सुमन कल्याणपुर

¿Quién compuso la canción “Na Tum Hamen Jano” de सुमन कल्याणपुर?
La canción “Na Tum Hamen Jano” de सुमन कल्याणपुर fue compuesta por Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Músicas más populares de सुमन कल्याणपुर

Otros artistas de Traditional music