Dil Todke Jana Hai To
Kedar Sharma
दिल तोड़ के जाना है
फिर कल ही चले जइयो
दिल तोड़ के जाना है
फिर कल ही चले जइयो
मुख मोड़ के जाना है फिर कल ही
फिर कल ही फिर कल ही चले जाईये
दिल तोड़ के जाना है
फिर कल ही चले जइयो
दिल तोड़ के जाना है
मुख मोड़ के जाना है
कोई मंदिर में जा के ढूंढ़ता है देवता अपना
किसी को मस्जिदों में मिल ही जाता है खुद अपना
मगर अपना अबसे खातिर बड़ी मुश्किल से मिलता है
ये हरजाई मिले तो आशिकों के दिल में मिलता है
आ आ आ आ आ आ
रुलाया हम ग़रीबो को
तो मुस्काने लगा जालिम
जो दुनिआ लूट ली दिल की
तो वो जाने लगा जालीम
मगर ये याद रखना याद
दामन को न छोड़ेगी
मेरा दिल तोड़ने वाले
वो तेरे दिल भी तोड़ेगी