Awaarapan Banjarapan
M. M. KREEM, SAYEED QUADRI, Sayeed Quadri, M M Kreem
जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
इश्क की ऐसे राह-गुज़र को
हमने चुना है सीने में
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआं ना चिंगारी
जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआं ना चिंगारी
हो ना हो इस बार कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक-सा होना
कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक-सा होना
थोड़ा-सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में