Aankhon Se Tune [Cover Version]

Sameer

पास आऊँ जो मैं, दिल ये डरता है क्यूँ
दूर जाएगा तू ऐसा लगता है क्यूँ
मैंने वादा किया, मैंने ली है क़सम
उम्र भर ना कभी प्यार ये होगा कम
आँखों से तूने ये क्या कह दिया
दिल ये दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिलें इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
तू तड़पने लगा, मैं मचलने लगी (तू तड़पने लगा, मैं मचलने लगी)
बूँद तन पे गिरी, जाँ मचलने लगी
छा रहा है अजब सा नशा

थोड़ी सर्दी भी है, थोड़ी गर्मी भी है
थोड़ी है बेबसी, थोड़ी मर्ज़ी भी है
ऐसे में हम भला क्या करे तू बता
जो भी होता है वो, होने दे दिलरुबा
आँखों से तूने ये क्या कह दिया
दिल ये दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिलें इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
तू तड़पने लगा, मैं मचलने लगी (तू तड़पने लगा, मैं मचलने लगी)
बूँद तन पे गिरी, जाँ मचलने लगी
छा रहा है अजब सा नशा

Curiosidades sobre la música Aankhon Se Tune [Cover Version] del राहुल जैन

¿Quién compuso la canción “Aankhon Se Tune [Cover Version]” de राहुल जैन?
La canción “Aankhon Se Tune [Cover Version]” de राहुल जैन fue compuesta por Sameer.

Músicas más populares de राहुल जैन

Otros artistas de Film score