Mere Piya Gaye Rangoon

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

Hello, हिंदुस्तान का देहरादून
Hello, मैं रंगून से बोल रहा हूँ
मैं अपनी बीबी रेणुका देवी से बात करना चाहता हूँ
हा हा

मेरे पिया
ओ मेरे पिया गए रंगून
किया है वहाँ से टेलीफून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है
मेरे पिया गए रंगून
किया है वहाँ से टेलीफून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

हम छोड़ के हिंदुस्तान बहुत पछताए
बहुत पछताए
हम छोड़ के हिंदुस्तान बहुत पछताए
बहुत पछताए
हुई भूल जो तुमको साथ न लेकर आये
हुई भूल जो तुमको साथ न लेकर आये
हम बरमा की गलियों में और तुम हो देहरादून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गए रंगून
किया है वहाँ से टेलीफून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरी भूख प्यास भी खो गयी ग़म के मारे
ग़म के मारे
मेरी भूख प्यास भी खो गयी ग़म के मारे
ग़म के मारे
में अधमुई सी हो गई ग़म के मारे
में अधमुई सी हो गई ग़म के मारे
तुम बिन साजन, जनवरी फरवरी बन गए मई और जून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है
मेरे पिया गए रंगून
किया है वहाँ से टेलीफून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

अजी तुमसे बिछड़ के हो गए हम सन्यासी
हम सन्यासी
अजी तुमसे बिछड़ के
तुमसे बिछड़ के हो गए हम सन्यासी
हम सन्यासी
खा लेते हैं जो मिल जाए, रुखी सुखी बासी
खा लेते हैं जो मिल जाए, रुखी सुखी बासी
अजी लुंगी बाँध के करें गुज़ारा भूल गए पतलून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गए रंगून
किया है वहाँ से टेलीफून
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

Curiosidades sobre la música Mere Piya Gaye Rangoon del शमशाद बेगम

¿Quién compuso la canción “Mere Piya Gaye Rangoon” de शमशाद बेगम?
La canción “Mere Piya Gaye Rangoon” de शमशाद बेगम fue compuesta por C Ramchandra, Rajinder Krishnan.

Músicas más populares de शमशाद बेगम

Otros artistas de Traditional music