Mizaaj

The Local Train

खुदगर्ज़ इस नादान दिल से कोई पूछे
हाल क्या है
सोचा कभी बदलेंगे जहाँ
हर घडी ये हमे बदलता है

उल्फत में जो उलझे है उनका है ये कहना
ख़ाबों में ही रहना यहाँ
दस्तूर है ये शायद हमको है जो मिला
फितरत वही चेहरा नया
बात वो हो चुकी हसरते अब है दुआ
मुड़के क्या देखे यहाँ
मंज़िलो की बात वो रास्तो से हो कैसे बयाँ
तू है अब दोनों जहाँ

मिलते रहे थे जिसने इन ख़ाबों के साज़
शामिल हूँ मैं उनमे यहाँ
पर्दा उठा दो जाना
दुनिया का मिज़ाज
बस आइना है ये जहाँ
हो हो हो हो हो हो
फुर्सतों में रहूँ ख्वाब मैं अपने चुनूँ
है यही मकसद मेरा
ख्वाहिशें दरमियाँ मिले कभी हासिल मेरा
है यही कहना यहाँ

खुदगर्ज़ इस नादान दिल से कोई पूछे
हाल क्या है
सोचा कभी बदलेंगे जहाँ
हर घडी ये हमे बदलता है
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो

Músicas más populares de थी लोकल ट्रैन

Otros artistas de Pop rock