Aarti Shri Sai Guruvar Ki

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
जाके कृपा विपुल सुख कारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी
शिर्डी में अवतार रचाया चमत्कार से जग हर्षाया
कितने भक्त शरण में आए सब सुख़ शांति चिरन्तर पाए
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
भाव धरे जो मन मैं जैसा पावत अनुभव वो ही वैसा
गुरु की उदी लगावे तन को समाधान लाभत उस मन को
साईं नाम सदा जो गावे सो फल जग में साश्वत पावे
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
गुरुवार सदा करी पूजा सेवा उस पर कृपा करत गुरु देवा
राम कृष्ण हनुमान रूप में जानत जो श्रधा धर मन में
विविध धरम के सेवक आते दर्शनकर इचित फल पाते
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की
साईं बाबा की जय जय बोलो अंतर्मन में आनंद घोलो
साईं बाबा की जय बोलो अंतर्मन में आनंद घोलो
साईं दास आरती गावे बसी घर में सुख मंगल पावे
आरती श्रीं साईं गुरुवर की परमानंद सदा सुरवर की
आरती श्रीं साईं गुरुवर की परमानंद सदा सुरवर की
आरती श्रीं साईं गुरुवर की परमानंद सदा सुरवर की

Músicas más populares de संजीव अभयंकर

Otros artistas de