Ek Haseena Thi

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

एक हसीना थी, एक दीवाना था
क्या उम्र, क्या समा, क्या ज़माना था
आ आ आ
एक हसीना थी, एक हसीना थी,
एक दीवाना था एक दीवाना था

क्या उम्र, क्या समा (क्या उम्र, क्या समा)
क्या ज़माना था (क्या ज़माना था)
आ आ आ (आ आ आ)

एक दिन वो मिले, रोज़ मिलने लगे
एक दिन वो मिले, रोज़ मिलने लगे (रोज़ मिलने लगे)
फिर मोहब्बत हुयी, बस क़यामत हुयी

खो गए तुम कहाँ, सुनके ये दास्ताँ
लोग हैरान है, क्योंकि अनजान है

इश्क की वो गली, बात जिसकी चली

ह्म उस गली में, मेरा आना, जाना था
एक हसीना थी, एक दीवाना था
क्या उम्र थी क्या समा था क्या ज़माना था
एक हसीना थी, एक दीवाना था

आ आ रा आ आ आ आ आ रा आ

उस हसीं ने कहा उस हसीं ने कहा

सुनो जाने वफ़ा
ये फलक, ये ज़मीं, तेरे बिन कुछ नहीं
तुझपे मरती हूँ मैं, प्यार करती हूँ मैं

बात कुछ और थी, वो नज़र चोर थी

उसके दिल में छुपी, (उसके दिल में छुपी)
चाह दौलत की थी (चाह दौलत की थी)

प्यार का, वो फकत, इक बहाना था
एक हसीना थी, एक दीवाना था
क्या उम्र थी क्या समा था क्या ज़माना था
एक हसीना थी, एक दीवाना था आ आ

रा रा रा रा रा हे हे हे हे ए

Músicas más populares de जसराज जोशी

Otros artistas de Film score