तेरी दास्तां

JAIDEEP SAHNI, JASLEEN ROYAL

ख्वाबों की नगरी हक़ीक़त बनाने जो
ए दिल इक दिन का ये क़िस्सा नहीं
खुद के होने की पहेली सुलझाने
जो ए दिल इक का ये क़िस्सा नहीं
कदमों में जमा जो थकान
चैन की नींदें आती वहाँ
कदमों में जमा जो थकान
चैन की नींदें आती वहाँ
इतनी सुहानी बना
हो न पुरानी तेरी दास्तां
हं अहह हं अहह
हम तो न कहते अँधेरा कहता
जुगनू में रहता इक तारा रहता
हम तो न कहते अँधेरा कहता
जुगनू में रहता इक तारा रहता
आंसू मोती खर्चो न
खामिया ख़ास समझो न
इतनी सुहानी बना
हो न पुरानी तेरी दास्तां

सुन लो न ग़लतियों का है कहना
नादानियों में तजुर्बा बैठा
जज़्बातों की बातों में न आना
जज़्बाती नज़रों को दीखता धुंधला
आंसू मोती खर्चो न
खामियां ख़ास समझो न
इतनी सुहानी बना
हो न पुरानी तेरी दास्तां

चंदा तक पक्का सा रास्ता बनाना जो है
ए दिल इक दिन का ये क़िस्सा नहीं
बंद दिल बाहों को है खुलना सिखाना जो
ए दिल इक दिन का ये क़िस्सा नहीं
हं हं हं हं
हो न पुरानी तेरी दास्तां

Curiosidades sobre la música तेरी दास्तां del जसलीन रॉयल

¿Cuándo fue lanzada la canción “तेरी दास्तां” por जसलीन रॉयल?
La canción तेरी दास्तां fue lanzada en 2018, en el álbum “Hichki”.
¿Quién compuso la canción “तेरी दास्तां” de जसलीन रॉयल?
La canción “तेरी दास्तां” de जसलीन रॉयल fue compuesta por JAIDEEP SAHNI, JASLEEN ROYAL.

Músicas más populares de जसलीन रॉयल

Otros artistas de Pop rock