Bahut Pyaar Karte Hain
Sameer
आ इतना बतादो की कहा पर चुप हो
क्या मेरे दिल में आ कर रुके हो
अब तुमको कैसे अब तुमको कैसे ढूंढेंगे हम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कसम चाहे ले लो
कसम चाहे ले लो ख़ुदा की कसम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
हाय कितना कलोटा है आँखों में तेरे
के आजा बस जाओ न आँखों में मेरी
मेरी आँखे सुखि है मेरी आँखे सुखि है कर जाओ नम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कसम चाहे ले लो ख़ुदा की कसम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
है कह के गया था एक आशिक पुराना
मर जाना बेशक दिल न लगाना
एक न सुनी हम ने
एक न सुनी हम ने मर गए हम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कसम चाहे ले लो कसम चाहे ले लो ख़ुदा की कसम