Yun Zindagi Ki Raah Mein

MASROOR ANWAR, NISAR BAZMI

आ आ आ आ आ आ (आ आ आ)

ज़िन्दगी की राह में टकरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में टकरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में
इक रौशनी अंधेरो में बिखरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में टकरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में

वो हादसा वो पहली मुलाक़ात क्या कहूं
कितनी अजब थी सूरत-इ-हालात क्या कहूं
वो कहर वो ग़ज़ब वो जफा मुझको याद है
वो उसकी बेरुखी की अदा मुझको याद है
मिटता नहीं है ज़ेहन से यूं चा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में टकरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में

पहले वो मुझको देखकर बरहम सी हो गयी
पहले वो मुझको देखकर बरहम सी हो गयी
फिर अपने ही हसीं ख्यालों में खो गयी
बेचारगी पे मेरी उसे रहम आ गया
शायद मेरे तड़पने का अंदाज़ भा गया
सांसों से भी करीब मेरे आ गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में टकरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में

अब उस दिल-इ-तबाह की हालत न पूछिए
अब उस दिल-इ-तबाह की हालत न पूछिए
बेनाम आरज़ू की लज्ज़त न पूछिए
इक अजनबी था रूह का अरमान बन गया
इक हादसा था प्यार का उन्वान बन गया
मंजिल का रास्ता मुझे दिखला गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में टकरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह
इक रौशनी अंधेरो में बिखरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में टकरा गया कोई
यूं ज़िन्दगी की राह में

Curiosidades sobre la música Yun Zindagi Ki Raah Mein del मेहदी हस्सान

¿Quién compuso la canción “Yun Zindagi Ki Raah Mein” de मेहदी हस्सान?
La canción “Yun Zindagi Ki Raah Mein” de मेहदी हस्सान fue compuesta por MASROOR ANWAR, NISAR BAZMI.

Músicas más populares de मेहदी हस्सान

Otros artistas de Film score