Tere Mere Darmiyaan

Shakir Raza Warsi

तेरे मेरे दरमियाँ है
बूँदों का कारवाँ है
धड़कनें हैं रवाँ दवा
करीब आ मेहरबान
बेसब्र जो अब हुआ
खामोशियों को छूने लगा
हर कतरा तेरे जिस्म पर
दुआओं में अल्फ़ाज़ सा
निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा
निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा

सुलझा दे मुझको तू
उलझा के अपनी बाहों में
समझा दे मुझको तू
बसी मैं तेरी आहों में
सुलझा दे मुझको तू
उलझा के अपनी बाहों में
समझा दे मुझको तू
बसी मैं तेरी आहों में
तेरी आहों में

तू ही मेरा घर ओह हमसफ़र
मुझमें रहे तू सारी उमर
कामिल हुआ मैं पा कर तुझे
इश्कानी बारिश मुझपे तू कर
निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा
निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा

लबों से तुझे पीने लगा
लबों से तुझे पीने लगा

Curiosidades sobre la música Tere Mere Darmiyaan del Yasser Desai

¿Quién compuso la canción “Tere Mere Darmiyaan” de Yasser Desai?
La canción “Tere Mere Darmiyaan” de Yasser Desai fue compuesta por Shakir Raza Warsi.

Músicas más populares de Yasser Desai

Otros artistas de Film score