Mere Sanam

Vaseem Qureshi

सपने तू देखे
पूरा करू मैं
जो तू कहे बस
हामी भरु मैं
धुप में ठंडी
छाव बनूँगा
मैं तेरे खवाबों
का गाओं बनूँगा
होने ना दूंगा
आखें तेरी नम
मैं बाट लूंगा
तेरे सारे गम
खुशियों से तेरा
भर दूंगा दामन
दगा करूँगा ना तेरी कसम

मेरे सनम, मेरे सनम
मेरे सनम, मेरे सनम
मेरे सनम, मेरे सनम
मेरे सनम, मेरे सनम

दिल से तू चाहे जो भी मुसलसल
कहने से पहले करदु मुकम्मल
दिल से तू चाहे
जो भी मुसलसल
कहने से पहले
करदु मुकम्मल
जिन में फ़रिश्ते
खुद को सवारे
वो आईने भी
होंगे तुम्हारे
रखने ना दूंगा
ज़मीन पे कदम
मेरे सनम, मेरे सनम मेरे सनम, मेरे सनम
मेरे सनम, मेरे सनम मेरे सनम, मेरे सनम

आ तेरी साँसों में सासें भर दू
मेरे हर लम्हे को तेरा करदु
आ तेरी साँसों में सासें भर दू
मेरे हर लम्हे को तेरा करदु
तेरी हथेली पे खुद को लिखूंगा
पूछे खुदा तो ये ही कहूंगा
रूह तेरी निकले तो मर जाये हम
मेरे सनम, मेरे सनम मेरे सनम, मेरे सनम
मेरे सनम, मेरे सनम मेरे सनम, मेरे सनम

Curiosidades sobre la música Mere Sanam del Yasser Desai

¿Quién compuso la canción “Mere Sanam” de Yasser Desai?
La canción “Mere Sanam” de Yasser Desai fue compuesta por Vaseem Qureshi.

Músicas más populares de Yasser Desai

Otros artistas de Film score