Daayein Baayein

Goldie Sohel

मिलने लगी है जबसे तू मुझको
रखने लगा रब से पहले तुझको
रहना साकु अब बिन तुझको देखे
हवाओं में भी तेरी खुसबु महके
दिल से दिलों के तुम
फॉल्स कर दो ना कम
कभी दायें कभी बायें
मुझे खूब नाचाए
हन इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा
तू आग भी लगाए
फिर प्यास भी बुझाए
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा

चाँद तारे तुझ से कम
लगते है हन तेरी कसम
चाँद तारे तुझ से कम
लगते है हन तेरी कसम
जिस दिन से पड़े तेरे कदम
बदले है सारे मौसम
तू ना मिला तो जी ना सकूँगा
इतना मुझको है यह पता
तू ही धूप है तू ही छाँव
तुझको बना लून घर मेरा
कभी दायें कभी बायें
मुझे खूब नाचाए
हन इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा
तू आग भी लगाए
फिर प्यास भी बुझाए
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा
सजदा सजदा तेरा कारदा आए दिल मेरा
इक तू मेरा वे इक तू मेरा
मंगड़ा मंगड़ा टैनउ पढ़'दा दुवान
तेरे लाई सोहनिए तेरे लाई सोहनिए
सजदा सजदा तेरा कारदा आए दिल मेरा
इक तू मेरा वे इक तू मेरा
मंगड़ा मंगड़ा पढ़ दा पढ़ दा
वे दुवान तेरे लाई सोहनिए सोहनिए
कभी दायें कभी बायें
मुझे खूब नाचाए
हन इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा
तू आग भी लगाए
फिर प्यास भी बुझाए
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा
कभी दायें कभी बायें
मुझे खूब नाचाए
हन इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा
तू आग भी लगाए
फिर प्यास भी बुझाए
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा
इश्क़ तेरा वे क्या

Curiosidades sobre la música Daayein Baayein del Yasser Desai

¿Quién compuso la canción “Daayein Baayein” de Yasser Desai?
La canción “Daayein Baayein” de Yasser Desai fue compuesta por Goldie Sohel.

Músicas más populares de Yasser Desai

Otros artistas de Film score