Aye Zindagi [Male Version]
कभी तूफान हैं
कभी खामोश हैं
क्यूँ तू इतनी परेशा हैं
ए ज़िंदगी
अपनी हे चल पे
अपने सवाल पे
क्यूँ तू इतनी हैरा हैं
ए ज़िंदगी
उलजान जो हैं तेरी
मुजको तू बतलादे
वक़्त बैईमान हैं
ए ज़िंदगी
ए ज़िंदगी
ए ज़िंदगी
तेरा मेरा रिश्ता तो हैं
कहना बड़ा
फिर पेश आती हैं तू
क्यूँ इसतरा
तेरा मेरा रिश्ता तो हैं
कहना बड़ा
फिर पेश आती हैं तू
क्यूँ इसतरा
क्या है वजा तूऊ
मुजको बता सुन्नेका अरमान हैं
ए ज़िंदगी
क्यूँ सहेमिसी है तू
क्यूँ हैं रूटि हुई
गम के मौसम मेहरा है
ए ज़िंदगी
रहता हू मैं तो हर पल साथ तेरे
कट ते हे मेरे संग दिन रात तेरे
रहता हू मैं तो हर पल साथ तेरे
काटतहे मेरे संग दिन रात तेरे
फिर हाल से तूऊ दिल के मेरे
क्यूँ एसए अंजन हैं
आए ज़िंदगी
कीज़ा हैं तू कभी
कभी तू बहार हैं
अजब तेरी पहचा हैं
आए ज़िंदगी
उलजान जो हैं तेरी
मुजको तू बटलदे
वक़्त बैईमान हैं
ए ज़िंदगी ए ज़िंदगी ए ज़िंदगी