Hai Khuda

Vishal Mishra

किस्मत का लिखा
है मिटाना मुझे
होनी का भी सर
है झुकाना मुझे
मेरे अंदर है छुपा
जिसे कहते हैं खुदा
मेरे अंदर है छुपा
जिसे कहते हैं खुदा

घुल रहा ऐ जहर
बुझती इन सांसों में
फिर भी दिल कह रहा
जीत है इन राहों में
घुल रहा ऐ जहर
बुझती इन सांसों में
फिर भी दिल कह रहा
जीत है इन राहों में
सोच ले तू फिर
खाक करे तारे
ज़िद है ये ज़िद
इस ज़िद से जहां हारे
वादा जीत का
है निभाना मुझे
किस्मत का लिखा
है मिटाना मुझे
मेरे अंदर है छुपा
जिसे कहते हैं खुदा
मेरे अंदर है छुपा
जिसे कहते हैं खुदा

Músicas más populares de Vishal Mishra

Otros artistas de Film score