Chandni O Meri Chandni

JANARDHAN SHARMA, JASPAL MONI

तन्हा था मैं सनम
इस भरे जहाँ में
हुई मेरी ज़िंदगी में
तेरे दम से रौशनी
चाँदनी ओ मेरी चाँदनी
चाँदनी ओ मेरी चाँदनी (हे)
तन्हा था मैं सनम
इस भरे जहाँ में

तुम जो मिले तो मुझको ऐसा लगा है
जैसे मेरे जीवन का हरपल खिला है
तेरे बिना पल मेरा गुज़रता नही है
तू जो नही तो मेरा कुछ भी नही है
नाम जो भी होगा, अंजाम जो भी होगा
मैं प्यार से कहूँगा चाँदनी
चाँदनी ओ मेरी चाँदनी
चाँदनी ओ मेरी चाँदनी (हे)
तन्हा था मैं सनम
इस भरे जहाँ में

अंधेरा था इस जीवन में
उजाला हुआ है
बुझते हुए दीपक को
जीवन मिला है
एक दिया हूँ मैं और
तू है बाती
जन्मो का है ये बंधन
तू है साथी
साथ ये ना छूटे
ये दिल कभी ना टूटे
तेरी आरज़ू दिल में है बसी

चाँदनी ओ मेरी चाँदनी (हे)
चाँदनी ओ मेरी चाँदनी (हे)
तन्हा था मैं सनम
इस भरे जहाँ में
हुई मेरी ज़िंदगी में
तेरे दम से रौशनी
चाँदनी ओ मेरी चाँदनी
चाँदनी ओ मेरी चाँदनी (हे)

Curiosidades sobre la música Chandni O Meri Chandni del Vinod Rathod

¿Quién compuso la canción “Chandni O Meri Chandni” de Vinod Rathod?
La canción “Chandni O Meri Chandni” de Vinod Rathod fue compuesta por JANARDHAN SHARMA, JASPAL MONI.

Músicas más populares de Vinod Rathod

Otros artistas de Film score