Ae Mere Humsafar [Baazigar]

ANU MALIK, INDIVAR GAUHAR KANPURI

ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
मेरी मंजिल है तू, तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र ऐ मेरे जान-ए-जां
बन गए आज हम दो बदन एक जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां

भीगा भीगा आँचल, आँखों का ये काजल घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल, बढ़ने लगी पल पल, पागल ना कर दे मुझे
भीगा भीगा आँचल, आँखों का ये काजल घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल, बढ़ने लगी पल पल, पागल ना कर दे मुझे
पागल जो हम हो गए, बन जाएगी दास्ताँ
आहिस्ता बोलो सनम, सुन लेगा सारा जहां
मेरी मंजिल है तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां

सांसो के ये शोले, सांसो में तू घोले, पल में पिघल जाएँ हम
होठों के अंगारे, होठों पे हमारे रख दे तो जल जाएँ हम
सांसो के ये शोले, सांसो में तू घोले, पल में पिघल जाएँ हम
होठों के अंगारे, होठों पे हमारे रख दे तो जल जाएँ हम
ये प्यार वो आग है, जिसमें नहीं है धुंआ
लगती है जब ये अगन, जल जाते हैं जिस्म-ओ-जां
बन गए आज हम दो बदन एक जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
मेरी मंजिल है तू, तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र ऐ मेरे जान-ए-जां

Curiosidades sobre la música Ae Mere Humsafar [Baazigar] del Vinod Rathod

¿Quién compuso la canción “Ae Mere Humsafar [Baazigar]” de Vinod Rathod?
La canción “Ae Mere Humsafar [Baazigar]” de Vinod Rathod fue compuesta por ANU MALIK, INDIVAR GAUHAR KANPURI.

Músicas más populares de Vinod Rathod

Otros artistas de Film score