Tum To Ho Chandani Si

Faaiz Anwar

तुम तो हो चाँदनी सी चंचल
तुम तो हो फूल जैसी कोमल
तुम तो हो खुसबुओ का सागर
तुम तो हो हुस्न का इक मंज़र
तुम तारों के नूर की धारा
तुमको रब ने खूब सावरा
दिल ये चाहें तुम को देखे हरपाल
हो गये हैं प्यार मे हम पागल

हा तुम तो हो नग्मों की रानाई
तुम तो हो प्यार की शहनाई
तुम तो हो आसरा जीवन का
तुम तो हो सिलसिला धड़कन का
तुम सपनो का शोख नज़ारा
तुमको पाकर दिल ये पुकारा
अब ना रहेना आँखो से तुम ओझल
हो गये हैं प्यार मे हम पागल

तुम तो हो गुलसिता की रानी
तुम तो हो रूह की रवानी
तुम तो हो आरज़ू इश्स दिल की
तुम तो हो जुस्तजू मंज़िल की
तुम को दिल का राज़ बताया
तुम को अपने दिल में बसाया
तुम ख़यालो में जो आए पल पल
हो गये हैं प्यार में हम पागल

तुम तो हो शहेर का अफ़साना
तुम तो हो इश्क़ का नज़राना हाय
तुम तो हो चाहतो का सावन
तुम तो हो हसरातो का दर्पण
तुम ने पाया रूप सुहाना
तुम ने किया हैं हुमको दीवाना
और कब तक रखोगे यूँ बेकल
हो गये हैं प्यार मे हम पागल

Curiosidades sobre la música Tum To Ho Chandani Si del Udit Narayan

¿Quién compuso la canción “Tum To Ho Chandani Si” de Udit Narayan?
La canción “Tum To Ho Chandani Si” de Udit Narayan fue compuesta por Faaiz Anwar.

Músicas más populares de Udit Narayan

Otros artistas de Indie rock