Musafir Jaane Wale

Anand Bakshi, Uttam Singh

हो हो
मुसाफिर जाने वाले
मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले
चलो इक दोसरे को करें रब के हवाला
मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले
चलो इक दोसरे को करें रब के हवाला
ओ ओ हो हो हो

बड़ी मुश्किल से दिल में अपने
बड़ी मुश्किल से दिल में अपने
लोग बसते हैं कुछ सपने
ये सपने शीशे के खिलाड़ी
टूट के बस लगते हैं रोने
दिल पे छ जाते हैं
ये बादल काले काले
चलो इक दोसरे को करें रब के हवाला
मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले
चलो इक दोसरे को करें रब के हवाला

ओ दरिया दे पानियां
ये मौजान फिर नहीं आनिया
ओ दरिया दे पानियां
ये मौजान फिर नहीं आनिया
याद आएगी हो.. याद आएगी
बस जाने वालों की कहानियां
दरिया दे पानियां
ये मौजान फिर नहीं आनिया
ओ दरिया दे पानियां
ये मौजान फिर नहीं आनिया
ओ हा हा हा

ना जाने क्या छूट रहा है
ना जाने क्या छूट रहा है
दिल में बस कुछ टूट रहा है
होठों पर नहीं कोई कहानी
फिर भी आंख में आ गया पानी
नहीं हम भूलनेवाले
नहीं तुम भूलनेवाले
चलो इक दोसरे को करें रब के हवाला
मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले
चलो इक दोसरे को करें रब के हवाला
मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले
चलो इक दोसरे को करें रब के हवाला
हो ओ आ

Curiosidades sobre la música Musafir Jaane Wale del Udit Narayan

¿Quién compuso la canción “Musafir Jaane Wale” de Udit Narayan?
La canción “Musafir Jaane Wale” de Udit Narayan fue compuesta por Anand Bakshi, Uttam Singh.

Músicas más populares de Udit Narayan

Otros artistas de Indie rock