Khoya Khoya Chand
छननन, छन-छन, छनन-छनन, छननन, छन-छन
छननन, छन-छन, छनन-छनन, छननन, छन-छन
खोया-खोया चाँद है, क्या सुहानी शाम है
होंठों पे एक नाम है, नाम है तेरा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
हो, जान तेरे नाम है, अब तेरा ये काम है
या तो मैं जी लूँ ज़रा, या कि दे दूँ जाँ
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
ढलकी-ढलकी है चुनर, प्यार से तू बेख़बर
छोड़ दुनिया की फ़िकर, आजा-आजा, आ इधर
छननन, छन-छन, छनन-छनन, छननन, छन-छन
हो, ढलकी-ढलकी है चुनर, प्यार से तू बेख़बर
छोड़ दुनिया की फ़िकर, आजा-आजा, आ इधर
नाम लेके प्यार का तू क़दम अपने उठा
सोच ना अंजाम का, होगा जो होगा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा, हो
ले-ले मेरी चाहतें, दिल को दे-दे राहतें
प्यार के हैं रास्ते, आ ख़ुदा के वास्ते
छननन, छन-छन, छनन-छनन, छननन, छन-छन
हो, ले-ले मेरी चाहतें, दिल को दे-दे राहतें
प्यार के हैं रास्ते, आ ख़ुदा के वास्ते
इश्क़ ही तो है ख़ुदा, इश्क़ से है क्यूँ जुदा
इश्क़ पे दुनिया फ़िदा, सुन ले ये सदा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
खोया-खोया चाँद है, क्या सुहानी शाम है
होंठों पे एक नाम है, नाम है तेरा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
ओ, जान-ए-जाँ, आजा, ना तड़पा
आजा, ना तड़पा, आजा, ना तड़पा
आजा, ना तड़पा, आजा, ना तड़पा
हो, आजा, ना तड़पा, आजा, ना तड़पा