Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [Lo-Fi Remix]

ANJAAN SAMEER, MUHAMMAD NADEEM SHAFI, NADEEM SHRAVAN, RATHOD SHRAWAN

कैसे आँखें चार कर लूँ (आ आ आ)
कैसे ऐतबार कर लूँ (आ आ आ)
अपनी धड़कनों को कैसे (आ आ आ)
इतना बेकरार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूँ
कैसे तुझसे प्यार कर लूँ

तुम भी मुझसे प्यार कर लो

दिल ने ये कहा है दिल से
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
आ आ आ
मोहब्बत हो गई है तुमसे
आ आ आ
मेरी जान मेरे दिलबर (आ आ आ)
मेरा ऐतबार कर लो (आ आ आ)
जितना बेकरार हूँ मैं (आ आ आ)
खुद को बेकरार कर लो (आ आ आ)
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
आ आ आ आ आ आ

तुम जो केह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
आ आ आ आ आ आ
हो तुम जो केह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं

कैसा मंज़र है मेरी आँखों में कैसा एहसास है
पास दरिया है दूर सहेरा है फिर भी क्यूँ प्यास है

कदमों में जहां ये रख दूँ
मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो

हा हा हा हा हा
हे हे हे हे हा हा हा
हे हे हे हे हा हा हा

मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम
हा हा हा हा हा
हो मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम

तेरी बाहों से तेरी राहों से यूँ ना जाऊँगा मैं
ये इरादा है मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुझे चुरा लूँ
थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो

Curiosidades sobre la música Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [Lo-Fi Remix] del Udit Narayan

¿Quién compuso la canción “Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [Lo-Fi Remix]” de Udit Narayan?
La canción “Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [Lo-Fi Remix]” de Udit Narayan fue compuesta por ANJAAN SAMEER, MUHAMMAD NADEEM SHAFI, NADEEM SHRAVAN, RATHOD SHRAWAN.

Músicas más populares de Udit Narayan

Otros artistas de Indie rock