Charche Hai Humare

Udit Narayan

हे हे हे हे चर्चे हैं चर्चे हैं
हे चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम
चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम
बहके बहके हम दीवाने बहके हैं कदम
किसी की हम को फ़िकर नहीं यारों बिंदास हैं हम
चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम

अपनी life में भी आएगी कोई लैला
साथ में उसके घूमेंगे हम भी बन के छैला
अपनी life में भी आएगी कोई लैला
साथ में उसके घूमेंगे हम भी बन के छैला
अरे आज नहीं तो कल सच हो जाएंगे सारे सपने
सारी दुनिया में गूंजेंगे सिर्फ़ तराने अपने
जहां कहीं कोई लड़की देखे दिल बोले ज़रा थम
चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम
चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम

माना आज हैं कड़के लड़के माल न अपने पास
हम भी बनेंगे टाटा बिड़ला हमको है विश्वास
माना आज हैं कड़के लड़के माल न अपने पास
हम भी बनेंगे टाटा बिड़ला हमको है विश्वास
लोगों की न बात सुनें हम दिल का कहना मानें
ढूंढ रहे हैं मंज़िल अपनी हम राही अन्जाने
सारे जहां पे राज करेंगे खाते हैं कसम
चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम
बहके बहके हम दीवाने बहके हैं कदम
किसी की हम को फ़िकर नहीं यारों बिंदास हैं हम
चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम
चर्चे हैं हमारे गलियों में सनम

Músicas más populares de Udit Narayan

Otros artistas de Indie rock