Char Baje Baagon Mein

Sameer

चार बजे बागों मे पाँच बजे यादो मे
सात बजे ख्वाबो में आना
आठ बजे गलियो मे नौ बजे कमरे मे
दस बजे वापस जाना

कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना

चार बजे बागों मे पाँच बजे यादो मे
सात बजे ख्वाबो में आना
आठ बजे गलियो मे नौ बजे कमरे मे
दस बजे वापस जाना

कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना

ना बाबा ना ना ना बाबा मैं भला मैं भला भरोसा तुझ पे करू
और कही बागों से ले जाएगा फूल मेरे जुड़े मे महकाएगा

ख्वाबो मे मेरी जान यादो मे आ जाना ना कभी कहना सनम
हो के जुदा तुझसे ना रह पाऊंगा दर्द जुदाई का ना सह पाऊंगा

जाने दे जाने दे भवरे दीवाने तू ऐसे ना बाते बना
आने दे आने दे बाहो मे आने दे ऐसे ना दिल को जला
ओ हो हो ओ हो हो
ओ हो हो ओ हो हो

चार बजे बागों मे पाँच बजे यादो मे
सात बजे ख्वाबो में आना
आठ बजे गलियो मे नौ बजे कमरे मे
दस बजे वापस जाना

कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना

देखेगा कोई तो देखेगा आऊंगी आऊंगी जो कभी तेरी गली
होगी बड़ी दुनिया मे रुसवाईयां
फिर ना बजेगी घर मे शहनाइयां

होना है यहा जो होना है
होगा वो होने दो कभी ना टाले टली
जाने अदा कमरे छुप मे जाएँगे
और किसी को ना नज़र आएँगे

लाना है मुझको जो कमरे मे राजा तू सहरा सज़ा के तू आ
जाने तमन्ना जरा पूछ के अपने घर वालो से तो बता
ओ हो हो ओ हो हो
ओ हो हो ओ हो हो

चार बजे बागों मे पाँच बजे यादो मे
साथ बजे ख्वाबो में आना
आठ बजे गलियो मे नौ बजे कमरे मे
दस बजे वापस जाना

कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना
कैसे कहा से है मुझे आना यार ज़रा रास्ता बताना

Curiosidades sobre la música Char Baje Baagon Mein del Udit Narayan

¿Quién compuso la canción “Char Baje Baagon Mein” de Udit Narayan?
La canción “Char Baje Baagon Mein” de Udit Narayan fue compuesta por Sameer.

Músicas más populares de Udit Narayan

Otros artistas de Indie rock