Beta Apni Maa Se Kabhi [Male]

Sameer

बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए
बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही

दुनिया का हर बंधन शायद टूट भी जाए
दुनिया का हर बंधन शायद टूट भी जाए
ममता की डोरी तो कभी टूटती नही
ममता की डोरी तो कभी टूटती नही

बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही

तूने ही सिखलाया मुझे मुस्कुराना
तूने ही सिखलाया मुझे मुस्कुराना
कैसे कहाँ से सीखा तूने रुठ जाना
भूल हुई है मुझसे मुझे माफ़ कर दे
फिर ना करूंगा ग़लती इंसाफ़ कर दे

बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए
बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए

माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही

माँ की बाहों मे सारा संसार होता है
माँ की बाहों मे सारा संसार होता है
माँ की आँखो मे तो बस प्यार होता है
दुनिया जलती धूप है माँ का आँचल है छाया
वो किस्मत वाला है जिसने माँ को है पाया

बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए
बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए

माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही
दुनिया का हर बंधन शायद टूट भी जाए
दुनिया का हर बंधन शायद टूट भी जाए

ममता की डोरी तो कभी टूटती नही
ममता की डोरी तो कभी टूटती नही

बेटा अपनी माँ से कभी रुठ भी जाए
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही
माँ अपने बेटे से कभी रूठती नही

Curiosidades sobre la música Beta Apni Maa Se Kabhi [Male] del Udit Narayan

¿Quién compuso la canción “Beta Apni Maa Se Kabhi [Male]” de Udit Narayan?
La canción “Beta Apni Maa Se Kabhi [Male]” de Udit Narayan fue compuesta por Sameer.

Músicas más populares de Udit Narayan

Otros artistas de Indie rock