Tera Shukriya

Rohit Sharma

तेरे आने से लम्हे
ये बातें करते हैं
तेरे आने से लम्हे
ये खास गुज़रते हैं

आ हम दोनों मिलके
एक सफर कर ले
दिल के ये मुसाफिर दो
कब रोज़ ठहरते हैं
तेरे संग रुकने का
तेरे संग संग चलने का
मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया
करूँ मेरे यारा
तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया
करूँ मेरे यारा
तेरा सुक्रिया

ये दिल धड़कने
लगा है दुबारा
जैसे हुआ हो
फिरसे तुम्हारा

मिलके तुम्हे ये
यूँ चैन पाए
मौसम बहारों
का जैसे आए

तेरे संग रुकने का
तेरे संग संग चलने का
मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया
करूँ मेरे यारा
तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया
करूँ मेरे यारा
तेरा सुक्रिया

मेरा नाम तुमने
फिर हे पुकारा
लहरों ने जैसे
छुआ हो किनारा

मिलने मुझे तुम
ऐसे हो आए
जैसे दुआ कोई
रब मान जाये

तेरे संग रुकने का
तेरे संग संग चलने का
मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया
करूँ मेरे यारा
तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया
करूँ मेरे यारा
तेरा सुक्रिया

Curiosidades sobre la música Tera Shukriya del Tushar Joshi

¿Quién compuso la canción “Tera Shukriya” de Tushar Joshi?
La canción “Tera Shukriya” de Tushar Joshi fue compuesta por Rohit Sharma.

Músicas más populares de Tushar Joshi

Otros artistas de Asiatic music