Har Funn Maula
हादसों के इस शहर में
आज कोई आएगा
खोल देगा राज़ या फिर
राज़ खुद बन जाएगा
रात की आगोश में ये
राज़ रहने दीजिए
कीजिएगा कल खुलासा
आज रहने दीजिए
है कोई परवाना यहाँ
जो जान पे अपनी खेलेगा
है कोई परवाना यहाँ
जो जान पे अपनी खेलेगा
आशिक़ी में होके फन्ना
बाहों में शमा को ले लेगा
इतनी हसीनो पे
कितनी दफ़ा ये डोला
फिर भी फकीरो का
पहने हुए है चोला
इतर की शीशी है (है)
जहाँ भी खुल जाए
हवा में घूल जाए (है)
दिल जोगी दा हर funn मौला
हर funn मौला
आए तो कई करने इधर
दिल-ए-बेकरार की दवा
शब से शहर होते ही मगर
बारी बारी सारे हो गये हवा
आए तो कई करने इधर
दिल-ए-बेकरार की दवा
शब से शहर होते ही मगर
बारी बारी सारे हो गये हवा
शब के अंधेरे में
जन्नत दिखाने वाला
मैं तो सवेरे भी
दिल ना दुखाने वाला
ये मेरी बाहों में (है)
रात जो गुज़रे वो
उमर भर जैसी है (है)
दिल जोगी दा हर funn मौला
हर funn मौला