Kya Zamana Tha
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था
जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
जहाँ तन्हाइया सर
फोड़ के सो जाती हैं
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
इन मकानो में
अजब लोग रहा करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था
देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
देख कर जो हुमें चुप
छाप गुज़ार जाता है
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
कभी इस सॅक्स को हम
प्यार किया करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था
इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
इतफ़ाकते ज़माना
अजब हैं नसीर
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
आज वो देखा रहे
हैं जो सुना करते थे
रात भर चाँद के
हम राह फिरा करते थे
क्या ज़माना था के
हम रोज मिला करते थे
क्या ज़माना था