Tidik Jham
बे सिर पैर के सपने देखे
ऐसे हैं यह टीडिक झाम
नज़र उठा के जहाँ भी देखो
अर्रे भाँति भाँति टीडिक झाम
टिड टीडिक झाम, टिड टीडिक झाम
टिड टीडिक झाम, टिड टीडिक झाम
टिड टीडिक झाम, टिड टीडिक झाम
टिड टीडिक झाम, टिड टीडिक झाम
अर्रे बे सिर पैर के सपने देखे
ऐसे हैं यह टीडिक झाम
कहीं नही है टीडिक झाम
भाई भरे पड़े हैं टीडिक झाम
कहीं एक अकेला टीडिक झाम
कहीं झुंड के झुंड हैं टीडिक झाम
नज़र उठा के जहाँ भी देखो
भाँति भाँति टीडिक झाम
भाँति भाँति टीडिक झाम
भाँति भाँति टीडिक झाम
यह धोती वाला टीडिक झाम
वो शर्ट पंत में टीडिक झाम
यह उनको समझे टीडिक झाम
वो इनको समझे टीडिक झाम
यह उनसे बढ़कर टीडिक झाम
वो इनसे बढ़कर टीडिक झाम
इनको उनसे अपना काम
उनको इनसे अपना काम
पर सच्ची सच्ची बात कहें
ना इन्हें काम ना उन्हें काम
टीडिक झाम सब टीडिक झाम
अर्रे टीडिक झाम सब टीडिक झाम
यह तो सिर्फ़ बानगी है जी
अर्रे बहुत बड़े इनके गोदाम
जिसने की है रचना इनकी
करें उसीकि नींद हराम
इनके फेरे में जो आए
समझो उसका काम तमाम
नज़र उठा के जहाँ भी देखो
भाँति भाँति टीडिक झाम
यह डोर की कौड़ी लाए हैं
वो मच्चली पकड़ने आए हैं
यह खिचड़ी खा कर आए हैं
वो खटिया साथ में लाए हैं
पानी से दूध निकलेंगे
गुठली समेत खाएँगे आम
अर्रे उल्लू अपना सीधा होवे
इसी फेर में चारों झाम
इसी फेर में चारों झाम
किसकी होगी बल्ले बल्ले किसकी होगी टीडिक झाम
अब क्या होगा अंजाम
लो हो गयी इनकी टीडिक झाम
लो देखो मुन्ना चूक गया
और हो गया काम तमाम
बस यह ना जान नींदें हराम
लो मच कोहराम
अर्रे घोड़ा भगा छ्होर लगाम
इज़ात इनकी हुई तमाम
अर्रे घोड़ा भगा छ्होर लगाम
इज़्ज़त इनकी हुई तमाम
अर्रे जैसी नीयत बरराकट वैसी जैसे करम
वैसे अंजा
नज़र उठा कर जहाँ भी देखो
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम सब
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम सब
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम सब
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम सब
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम
टीडिक झाम सब, टीडिक झाम