Hey Dukhbhanjan Marutinandan
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
हे दुःख भंजन मारुती नंदन
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता
दुखियों के तुम भाग्यविधाता
सियाराम के काज संवारे
सियाराम के काज संवारे
मेरा कर उद्धार
मेरा कर उद्धार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
जपूँ निरंतर नाम तिहारा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
जपूँ निरंतर नाम तिहारा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
राम भक्त मोहे शरण में लीजै
राम भक्त मोहे शरण में लीजै
भव सागर के तार
भव सागर के तार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
अपरंपार है शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
अपरंपार है शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे
कर दुखों से पार
कर दुखों से पार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार
पवनसुत विनती बारम्बार