Bhaiya Mere Ram

Anjaan

भैया मेरे राम जैसे भाभी है सीता
इनके वचन जैसे रामायण और गीता
इनके वचन जैसे रामायण और गीता

मन मंदिर मे हो
मन मंदिर मे इनको बिठाकर
क्यू ना करे इनकी पूजा

भैया मेरे राम भाभी सीता (भैया मेरे राम भाभी सीता)
भैया मेरे राम भाभी सीता (भैया मेरे राम भाभी सीता)

भैया मेरे राम जैसे भाभी है सीता
इनके वचन जैसे रामायण और गीता
इनके वचन जैसे रामायण और गीता (इनके वचन जैसे रामायण और गीता)

था जनम तो दिया हमको मा बाप ने
ओ था जनम तो दिया हमको मा बाप ने
भैया भाभी ने पाला हमें

ओ कोई काँटा कभी भी ना चुभने दिया
फुलो जैसे संभाला हमें
प्यार होगा ना कम कैसे भूलेंगे हम
भैया भाभी के उपकार को
भैया भाभी के उपकार को
भैया मेरे राम भाभी सीता (भैया मेरे राम भाभी सीता)
भैया मेरे राम भाभी सीता (भैया मेरे राम भाभी सीता)

हमको मुँह माँगा वरदान इनसे मिला
हमको मुँह माँगा वरदान इनसे मिला
मिली जीवन की सारी खुशी

क्यू ना भगवान माने इन्हे हम यहा
दी इन्होने हमें ज़िंदगी
गंगा जमुना यहा इनके चरणों मे है
क्यू ना पूजे हम इस प्यार को
क्यू ना पूजे हम इस प्यार को
भैया मेरे राम भाभी सीता (भैया मेरे राम भाभी सीता)
भैया मेरे राम भाभी सीता (भैया मेरे राम भाभी सीता)

जो था करना इन्हे वो इन्होने किया
जो था करना इन्हे वो इन्होने किया
फ़र्ज़ अपना निभाएँगे हम

इनकी आँखो ने देखे जो सपने यहा
सच उन्हे कर दिखाएँगे हम
प्यार से घर कोई स्वर्ग कैसे बने
हम बता देंगे संसार को
हम बता देंगे संसार को

भैया मेरे राम जैसे भाभी है सीता
इनके वचन जैसे रामायण और गीता

इनके वचन जैसे रामायण और गीता (इनके वचन जैसे रामायण और गीता)

मन मंदिर मे बिताकर
क्यू ना करे इनकी पूजा
भैया मेरे राम भाभी सीता (भैया मेरे राम भाभी सीता)
हा भैया मेरे राम भाभी सीता (हा भैया मेरे राम भाभी सीता)
हा भैया मेरे राम भाभी सीता (हा भैया मेरे राम भाभी सीता)
हा भैया मेरे राम भाभी सीता (हा भैया मेरे राम भाभी सीता)

Curiosidades sobre la música Bhaiya Mere Ram del Suresh Wadkar

¿Quién compuso la canción “Bhaiya Mere Ram” de Suresh Wadkar?
La canción “Bhaiya Mere Ram” de Suresh Wadkar fue compuesta por Anjaan.

Músicas más populares de Suresh Wadkar

Otros artistas de Religious