Rangeeniya
गीनियाँ (रंगीनियाँ रंगीनियाँ)
ह ह ह ह
रंगीनियाँ
रंगीनियाँ है मदहोशियाँ है
ऐसा नाकाब है मेरा मेरा नाम क्या है
बहते चले आओ कही जा के ठहरे
पहचान कौन है मेरी मेरा नाम क्या है
चेहरे पे चेहरे सबने है पहने
मुझपे सवाल क्यूँ उठे है इल्ज़ाम क्या
चेहरे पे चेहरे सबने है पहने
मुझपे सवाल क्यूँ उठे है इल्ज़ाम क्या
रास्ते मंज़िले लापता है
गुमशुदा गुमशुदा सब यहाँ है
हे येह मेरा घर कहा है
आवारगी से ही रहा मेरा वास्ता
रंगीनियाँ
रंगीनियाँ
रंगीनियाँ (रंगीनियाँ रंगीनियाँ)
झूठ ही दुनिया का सच बड़ा है
जो आज है क्या पता कल कहा है
पल पल बदलती दुनिया में रहते(बदलती बदलती बदलती)
तुम ही मुझे कहो भला मेरा सच है क्या(रंगीनियाँ रंगीनियाँ रंगीनियाँ )
रंगीनियाँ
रंगीनियाँ
रंगीनियाँ