Noori
यह अदायें नज़ान
है ज़माना हैरान
कोई दीवाना है
कोई जान से गया
शाहिराना आँखें
शायराना बातें
ना मेरे जैसा है कोई
ना कोई हुआ
आए, ख्वाबों की मल्लिका
अपना नाम तो बता
अरे नाम में क्या रखा है
हाए नूरी, हाए नूरी
तू बचके दिल लगा
ना तेरी ना मेरी
है साली बेवफा
हाए नूरी, हाए नूरी
तू बचके दिल लगा
ना तेरी ना मेरी
है साली बेवफा
चार साँसें जीने को मिली हैं
जाए ना बेकार में
जी लो इन्हे प्यार में
इश्क़ वो आग लगायें (ओये होये)
दिल्लगी ना बुझ पाए (अच्छा)
जो बुझाए वो जल जायें इश्क़ दे जला (हाए)
रात भर नींद ना आए (ओहो)
जागते ख्वाब दिखाए (अहम्)
चैन भी पास ना आए
क्या है यह नशा
हाए नूरी, हाए नूरी
तू बचके दिल लगा
ना तेरी ना मेरी
है साली बेवफा (है साली बेवफा)
हाए नूरी, हाए नूरी (हाए नूरी, हाए नूरी)
तू बचके दिल लगा (तू बचके दिल लगा)
ना तेरी ना मेरी (ना तेरी ना मेरी)
है साली बेवफा (है साली बेवफा)
हाए नूरी, हाए नूरी (हाए नूरी, हाए नूरी)
तू बचके दिल लगा (तू बचके दिल लगा)
ना तेरी ना मेरी (ना तेरी ना मेरी)
है साली बेवफा(है साली बेवफा)
हाए नूरी, हाए नूरी
तू बचके दिल लगा
ना तेरी ना मेरी
है साली बेवफा
हाए नूरी, हाए नूरी
तू बचके दिल लगा
ना तेरी ना मेरी
है साली बेवफा हे हे