Yaar Ki Mehfil

Kunaal Vermaa

वो

बोलो ना तुमको क्या मिला रुला के
जी मेरा जला के पल में यूँ भुला के
अच्छा था हमको खाब ना दिखाते
बेवजा हसाते प्यार ना जताते
वो थी यार की महफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा
वो थी यार की महफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा

लबों पे नाम कोई दिल में कोई चेहरा
होजाता है सबसे उनको प्यार पहला
अपने पास वो दिल रख लेते है सबका
उनकी खासियत है सबसे इश्क़ करना
नज़रे मिलाते हो खुद से किस तरह
जब देखते हो तुम ये आईना
जाने दो यारा वो तो बेवफा थे
उनको जाते जाते क्या ही बददुआ दे
वो थी यार की महफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा
वो थी यार की महफ़िल
टुटा था जहाँ ये दिल
जो थे जान होगये है बेवफा

दीवानो की महफ़िल थी वो
जिसमे जाम से जाम मिले
सबकी ज़ुबान पे किस्से थे पर
सब किस्से नाकाम हुए
यहाँ कर के इश्क़ दुनिया मैं
कब चैन किसी ने पाया है
ये पहला ज़हर है दुनिया का
जिसे पी कर भी आराम मिले है

Curiosidades sobre la música Yaar Ki Mehfil del Stebin Ben

¿Quién compuso la canción “Yaar Ki Mehfil” de Stebin Ben?
La canción “Yaar Ki Mehfil” de Stebin Ben fue compuesta por Kunaal Vermaa.

Músicas más populares de Stebin Ben

Otros artistas de Film score