Teri Yaadein

Kumaar

दिल लगा करके दिल गँवा बैठा
तुझको अपना मैं बना बैठा
हन दिल लगा करके दिल गँवा बैठा
तुझको अपना मैं बना बैठा
दूर रह के भी तेरा हूँ
दूर रह के भी तेरा हूँ
किसी और का
किसी और का होने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें

तेरा असर है तुझपे नज़र है
तेरा असर है तुझपे नज़र है
तेरी वजह से ही तो
खुद की खबर है
कभी मैं ना रहा तन्हा
यही कहता है हर लम्हा
डोर रह के भी तेरा हूँ
डोर रह के भी तेरा हूँ
मुझे रातों को
मुझे रातों को सोने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें

मुझे रातों को सोने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें

हो मैं देखता हूँ आईना तू आती मुझमें नज़र
तेरे साथ है सारी मंज़िलें तेरे साथ है हर इक सफ़र
तेरे इश्क़ में हूँ मैं बना तेरे इश्क़ में हूँ मैं फ़ना
मेरी धड़कनें तू गर सुने
तेरा नाम है लेती
किसी और का
किसी और का होने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें

मुझे रातों को सोने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें
मुझे रातों को सोने नही देती
तेरी यादें तेरी यादें

Curiosidades sobre la música Teri Yaadein del Stebin Ben

¿Quién compuso la canción “Teri Yaadein” de Stebin Ben?
La canción “Teri Yaadein” de Stebin Ben fue compuesta por Kumaar.

Músicas más populares de Stebin Ben

Otros artistas de Film score