Saawan Ki Boondein

Rashid Khan

इनायत ऐसी हुयी मुझ पर
दुआ बन के मिला है तू

इनायत ऐसी हुयी मुझ पर
दुआ बन के मिला है तू
किये सजदे अदा रब के
मेरी चाहत का सिला है तू
असर तेरा है इस क़दर
असर तेरा है इस क़दर
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर

बेचैनियों में भी चैन आया
जब से क़रीब मैंने तुझको है पाया
हो बेचैनियों में भी चैन आया
जब से क़रीब मैंने तुझको है पाया
मेरी सुबह है रौशन तुझसे
साथ मेरे रहना तू बनके साया
साथ मेरे रहना तू बनके साया
फिरा मैं किस तरह दर दर
तुझे पाने को हमसफ़र
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर

मेरी जिंदगी का लम्हा हे तू
जिसको का सारा में नक्शी का
मेरी जिंदगी का लम्हा हे तू
जिसको का सारा में नक्शी का
तुझे देखकर ही मुझे प्यार आये
इश्क किया हे मैंने तुझी से
इश्क किया हे मैंने तुझी से
तेरी खुशहाल दुनिया में
तेरे लिए प्यार बेशुमार
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर

Curiosidades sobre la música Saawan Ki Boondein del Stebin Ben

¿Quién compuso la canción “Saawan Ki Boondein” de Stebin Ben?
La canción “Saawan Ki Boondein” de Stebin Ben fue compuesta por Rashid Khan.

Músicas más populares de Stebin Ben

Otros artistas de Film score