Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya

Rakesh Kumar

ख्वाबों से निकल के ख्वाबों से
आ गए हो बाहों में
ख्वाबों से निकल के ख्वाबों से
आ गए हो बाहों में
ना मिला अब तलक ना मिला
कोई तुमसा राहों में
क्या बताऊँ तुम्हे ऐ मेरे हमसफ़र
तुम मिले थे जहाँ दिल वही खो गया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया

नज़रें जो मिली है
तेरे चेहरे से अभी
बाकी सारे चेहरे
लग रहे है अजनबी
दिल ने आज ली हैं
इश्क़ वाली करवटें
हुआ जो ना हुआ था
वो पहले तो कभी
ज़िंदगी का मेरी
हर एक रास्ता
एक तेरी ही तो बस
धड़कनो को गया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया

तेरे जैसे होने लगा
पाके तुझे खोने लगा
तूने बदली मेरी आदतें
तू हैं बनी मेरे लिए
जीने लगा तेरे लिए
साँसों में जैसे तेरी ही चाहते
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओह धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओह धीरे धीरे तुमसे
हमको प्यार होगया.

Curiosidades sobre la música Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya del Stebin Ben

¿Quién compuso la canción “Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya” de Stebin Ben?
La canción “Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya” de Stebin Ben fue compuesta por Rakesh Kumar.

Músicas más populares de Stebin Ben

Otros artistas de Film score