Tu Bada Ghazab Ka Yaar Hai

INDEEWAR, JATIN LALIT

तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है
तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है
तू है तो सलामत प्यार है

तू है तो सलामत प्यार है

हो, तेरे प्यार से ही तो करार है
तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है

तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है
तू बड़े गज़ब का

गज़ब का यार है

सा नी प नी सा ग सा
सा नी प नी सा ग सा

जान दे दे तो कम है
हम पे एहसान तेरा

हम पे एहसान तेरा

बेगाना शहर है ये, यहा है कौन मेरा

यहा है कौन मेरा

हो तू बड़े गजब का यार है तेरे लिए दिल निसार है

तू बड़े गजब का यार है तेरे दम से तो बहार है

तू है तो सलामत प्यार है तेरे प्यार से ही तो करार है

तू बड़े गज़ब का

गज़ब का यार है

भटकते रहते हम जो ना मिलता साथ तेरा

ना मिलता साथ तेरा

निकल आए तूफ़ा से थाम के हाथ तेरा

थाम के हाथ तेरा

हो, तू बड़े गजब का यार है रहे खुश यही पुकार है

तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है

तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है

तू बड़े गज़ब का

गजब का यार है

नी सा सा नी सा ग ग सा ग प प ग म ध ध प ग प ध ग प ध नी ध सा नी ध नी प
ग म ग प प ग म ग ध ध ग म ग नी नी ग म ग सा सा सा सा सा सा सा सा

खुली तकदीर हमारी की तू यहा आया
पाओ की धूल को तूने फलक पे बैठाया
दोस्ती से फिर बढ़कर कोई रिश्ता है कहा
तेरे जैसा तो कोई और फरिश्ता है कहा

कहा, कहा

कदम रख करदो सबको तूने जन्नत बनाया

तूने जानत बनाया

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

हुए हम पाक दामन साथ जो तेरा पाया

साथ जो तेरा पाया

हो तू बड़े गजब का यार है, तेरे दम से तो बहार है
बड़े गजब का यार है, तेरे दम से तो बहार है
तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है
तू है तो सलामत प्यार है

तू है तो सलामत प्यार है

तेरे प्यार से ही तो करार है
तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है

तू बड़े गज़ब का यार है, तेरे दम से तो बहार है
तू बड़े गज़ब का, गज़ब का यार है

Curiosidades sobre la música Tu Bada Ghazab Ka Yaar Hai del Sonu Nigam

¿Quién compuso la canción “Tu Bada Ghazab Ka Yaar Hai” de Sonu Nigam?
La canción “Tu Bada Ghazab Ka Yaar Hai” de Sonu Nigam fue compuesta por INDEEWAR, JATIN LALIT.

Músicas más populares de Sonu Nigam

Otros artistas de Pop