Nachle Ve

JAVED AKHTAR

नचले वे नचले वे तू भी नचले वे (ओह ओह)
नचले वे नचले वे तू भी नचले वे ओह ओह

तू अगर चाहे तो
धूप में बारिश हो
फूल खिल जाएँ जो
तेरी फ़रमाइश हो
आजा नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे

हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)

तू चाहे तो हवाएँ तेरे ही गीत गाएँ
तू चाहे तो सितारे तेरे रास्ते सजाएँ
जितने भी आसमाँ है तेरे आगे सर झुकाएँ
आजा नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे

हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे

नचले वे नचले वे तू भी नचले वे (ओह ओह)
नचले वे नचले वे तू भी नचले वे (ओह ओह)

कोई धुन मस्ती में गाए जा
ऊँची नीची राहों में मुस्कुराए जा
मेरी सुन सपने सजाए जा
फिर अपने ये सपने
सबको दिखलाए जा

तेरे लिए यहाँ पे है
कुछ भी नहीं नामुमकिन
हो जीना क्या जीना
जो के हो मस्ती के बिन

आजा नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)

तू चाहे तो हवाएँ तेरे ही गीत गाएँ
तू चाहे तो सितारे तेरे रास्ते सजाएँ
जितने भी आसमाँ है तेरे आगे सर झुकाएँ

आजा नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)

डरना क्यूँ जैसी भी हलचल है
मुश्किल कोई भी हो
कोई उसका हल है
जीना यूँ जैसे जो ये पल है
ये तेरे जीवन का
सबसे पहला पल है
झूम ले तू घूम ले तू
जी ले तू हँसते गाते
मौसम जो बीते तो
फिर नहीं लौट के आते

आजा नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)

तू चाहे तो हवाएँ तेरे ही गीत गाएँ
तू चाहे तो सितारे तेरे रास्ते सजाएँ
जितने भी आसमाँ है तेरे आगे सर झुकाएँ

आजा नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे नचले वे
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे) (हो नचले)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे) (हो नचले)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे) (हो नचले)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे) (हो नचले)

Curiosidades sobre la música Nachle Ve del Sonu Nigam

¿Quién compuso la canción “Nachle Ve” de Sonu Nigam?
La canción “Nachle Ve” de Sonu Nigam fue compuesta por JAVED AKHTAR.

Músicas más populares de Sonu Nigam

Otros artistas de Pop