Mile Jo Ho Tum

Nikhil Vinay, Vinay Tiwari

मिले हो जो तुम मुझसे खुशी छलकी है दिल से
छाया है सनम मेरे यहाँ सुहाना समां

मिले हो जो तुम मुझसे खुशी छलकी है दिल से
छाया है सनम मेरे यहाँ सुहाना समां
मिले हो जो तुम मुझसे

महफ़िल का नशा है या है तुम्हारा जादू
तेरा यह रूप बन कर के धूप मुझ पर है छा गया
हो बेहके ऐसे हम खुद पे नहीं है काबू
यारा तुम्हारा अंदाज प्यारा दिल को लुभा गया
हुए हो जो तुम मेरे नज़र कर रही तेरे
छाया है सनम मेरे यहाँ सुहाना समां
मिले हो जो तुम मुझसे

ला ला ला ला ला ला ला ला

ख्वाबो के आसमान से आयी हो तुम ज़मी पे
रिस्ते यह दिल के मेहके है मिलके आने लगा मज़ा
हो सबकी क्यों निग़ाहें हम पे जम गयी है
तुम पास आये लैब मुस्कुराये हसने लगी फ़िज़ा
बनी है जो यह दूरी दिलों की यह मज़बूरी
छाया है सनम मेरे यहाँ सुहाना समां
मिले हो जो तुम मुझसे खुशी छलकी है दिल से
छाया है सनम मेरे यहाँ सुहाना समां
मिले हो जो तुम मुझसे खुशी छलकी है दिल से
छाया है सनम मेरे यहाँ सुहाना समां
मिले हो जो तुम मुझसे
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

Curiosidades sobre la música Mile Jo Ho Tum del Sonu Nigam

¿Quién compuso la canción “Mile Jo Ho Tum” de Sonu Nigam?
La canción “Mile Jo Ho Tum” de Sonu Nigam fue compuesta por Nikhil Vinay, Vinay Tiwari.

Músicas más populares de Sonu Nigam

Otros artistas de Pop