Chhalki Chhalki
च्चालाकी च्चालाकी चाँदनी में
गाती है दीवानगी
च्चालाकी च्चालाकी चाँदनी में
गाती है दीवानगी
बीते जो बाहों में तेरी
वो ही पल ज़िंदगी
बीते जो बाहों में तेरी
वो ही पल ज़िंदगी
च्चालकी च्चालकी चाँदनी में
गाती है दीवानगी
च्चालकी च्चालकी चाँदनी में
गाती है दीवानगी
तुम खुली आकन्हो का मेरी
गुनगुनाता ख्वाब हो
खाइशो का आअसमान हो
नगाँो का सैलाब हो
सामने दर्पण के अपने
ऐसे क्यो बेताब हो
तुम ही मेरी हक़ीकत
तुम ही मेरी बेखुदी
बीते जो बाहों में तेरी
वो ही पल है ज़िंदगी
समझो नज़ारो की ज़ुबान
ये पल मिलन का राग है
सबनमी लम्हो के दिल में
ठंडी ठंडी आग है
जादुई सांसो में जाना
क़ैद मेरा भाग है
बक्ष दो सांसो से अपनी
मुझको थोड़ी ज़िंदगी
बीते जो बाहो में तेरी
वो ही पल ज़िंदगी
च्चालकी च्चालकी चाँदनी में
गाती है दीवानगी
च्चालकी च्चालकी चाँदनी में
गाती है दीवानगी
बीते जो बाहो में तेरी
वो ही पल ज़िंदगी
बीते जो बाहो में तेरी
वो ही पल ज़िंदगी
च्चालकी च्चालकी चाँदनी.. में