Aasman Ne

NITIN RAIKWAR, SANDEEP CHOWTA

आसमान कहता है रब से
तू ने चाँद दो क्यूँ बनाये
आसमान कहता है रब से
तू ने चाँद दो क्यूँ बनाये
एक में रखा है दाग
दूसरा है साफ़ साफ़
सबकी नज़र उसपे जाए हाय
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है
रब ने कहा ऐ आसमान
उसे भेज के ज़मीन पे
हम भी पछतायी हाय
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है

उसको देख फूलों को होती है जलन
क्यूँ की उसकी खुशबू में हैं सभी मगन
वह गुज़रे दूर से हवा के शोर से
उसके आने का पता चले
यहाँ सभी ये जाने
आसमान कहता है रब से
तू ने चाँद दो क्यूँ बनाये
आसमान कहता है रब से
तू ने चाँद दो क्यूँ बनाये

सात रंग दुनिया में होते हैं
मगर आठवाँ कहाँ है
किसे है क्या खबर
जो उसको देख ले
वह पल में जान ले
रंग क्यूँ करे है कोशिशें
रंग एक बनाने
आसमान कहता है रब से
तू ने चाँद दो क्यूँ बनाये
आसमान कहता है रब से
तू ने चाँद दो क्यूँ बनाये
एक में रखा है दाग
दूसरा है साफ़ साफ़
सबकी नज़र उसपे जाए हाय
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है
रब ने कहा ऐ आसमान
उसे भेज के ज़मीन पे
हम भी पछताय हाय
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है
वही तो है मेरी है वही तो
के जिसको देख देख चाँद जलता है

Curiosidades sobre la música Aasman Ne del Sonu Nigam

¿Quién compuso la canción “Aasman Ne” de Sonu Nigam?
La canción “Aasman Ne” de Sonu Nigam fue compuesta por NITIN RAIKWAR, SANDEEP CHOWTA.

Músicas más populares de Sonu Nigam

Otros artistas de Pop