Aaja Meri Bahon Mein

Anand Raj, Milind Sagar, Praveen Bhardwaj

आजा मेरी बाहो मे बनके सनम मेरा प्यार
आ आजा मेरी बाहो मे बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार
तू है मैं हू दो बदन मिलने को बेकरार
ऐसे मे तो तन्हाई लगे बहार
आजा मेरी बाहो मे बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार

सिने से सर सर सरके दुपट्टा
कुछ कह रही है हर अदा
ओह सिने से सर सर सरके दुपट्टा
कुछ कह रही है हर अदा

तुम्हारी अदा पे हम मर मिटे है
तुमको नही क्या पता तुमको नही क्या पता

सच है, सच है, हम तो तुमसे गये है हार
ऐसे में तो तन्हाई लगे बहार
आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उस पे मौसम भी है यार

आ आ आ आ आ

क्या देखते हो होंठो से
छू लो होंठो की ये नर्मिया
क्या देखते हो होंठो से
छू लो होंठो की ये नर्मिया

ना दूरिया है ना फ़ासले है
तेरे मेरे दरमिया तेरे मेरे दरमिया

बोले धड़कन जैसे बजने लगे दिल के तार
ऐसे मे तो तन्हाई लगे बहार
आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार

तू है मैं हू दो बदन मिलने को बेकरार
ऐसे मे तो तन्हाई लगे बहार (तन्हाई लगे बहार)
आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार (आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार)
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार (दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार)

Curiosidades sobre la música Aaja Meri Bahon Mein del Sonu Nigam

¿Quién compuso la canción “Aaja Meri Bahon Mein” de Sonu Nigam?
La canción “Aaja Meri Bahon Mein” de Sonu Nigam fue compuesta por Anand Raj, Milind Sagar, Praveen Bhardwaj.

Músicas más populares de Sonu Nigam

Otros artistas de Pop