Yeh Kaisi Bheed Hai

Rashmi Virag

कदमो में कैसी ज़ंजीर है
धुंधली सी हर तस्वीर है
कदमो में कैसी ज़ंजीर है
धुंधली सी हर तस्वीर है
घिरे है लोगो से है हम
घूंटा सा जाए है दम
जी रहे है साँसें कम
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी भीड़ है

आँखों में
देखे थे ख्वाब जो
सीने में
जल रहे है वो क्यूँ
हाथो से
माँगी थी जो दुआ
क्यूँ नही
उसका कुछ भी हुआ
क्यूँ अंधेरो से डरते सवेरे
रौशनी घर आती ना मेरे
क्यूँ है ये आफ़त बेतुकी सी
चेहरे क्यूँ है डरे ए ए
ये कैसी
ये कैसी भीड़ है
कदमो में कैसी ज़ंजीर है
धुंधली सी हर तस्वीर है
कदमो में कैसी ज़ंजीर है
धुंधली सी हर तस्वीर है
घिरे है लोगो से है हम
घूंटा सा जाए है दम
जी रहे है साँसें कम
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी भीड़ है
ये कैसी भीड़ है

Músicas más populares de Shibani Kashyap

Otros artistas de Indian pop music