Tumhe Na Chahne Ko

Shashwat Sachdev

हम्म हम्म हम्म हम्म तुम्हे ना चाहने को दिल मेरा
बोहोत करता है
तुम्हे ना चाहने को दिल मेरा
बोहोत करता है
फिर भी क्यू तुमपे ही
दिल मेरा मरता है
तुम्हे ना चाहने को दिल मेरा
बोहोत करता है
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

हम्म हम्म हम्म हम्म
मुद्दतो से तुम्ही ने
कितने दर्द दिए है
मुद्दतो से तुम्ही ने
कितने दर्द दिए है
और तुमसे ही मेरा
हर ज़ख़्म भरता है
फिर भी क्यू तुमपे ही
दिल मेरा मरता है
तुम्हे ना चाहने को दिल मेरा
बोहोत करता है
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

आशिक़ है मेहेरबान
मुझपे और कहीं
आशिक़ है मेहेरबान
मुझपे और कहीं
क्यू मगर आशिक़ दिल मेरा बस
तुमसे भरता है
बोलो क्यू तुमपे ही
दिल मेरा मरता है
तुम्हे ना चाहने को दिल मेरा
बोहोत करता है

Músicas más populares de Shashwat Sachdev

Otros artistas de Pop rock