Bahaar Aa Gaye

Sharon Prabhakar

बहार आ गये
हम मुंतज़ीर हैं अब तो आजा ओ
बहार आ गये
हम मुंतज़ीर हैं अब तो आ जेया ओ
तुम्हें पुकारते शमो शहेर हैं
अब तो आ जाओ बहार आ गये

बजने लगी शेनाइया ऐसे मिले तन्हैया
बजने लगी शेनाइया ऐसे मिले तन्हैया
दिल साबरा तो होने लगा
दिल साबरा तो होने लगा
ये क्या वहेँ होने लगा
ये क्या वहेँ होने लगा
झू इश्क़ के रखाले भरम हैं
अब तो आ जाओ बहार आ गये

गम को सभी खोने लगे
नगमे जवान होने लगे
गम को सभी खोने लगे
नगमे जवान होने लगे
दीदार तेरा जो पाया नही
दीदार तेरा जो पाया नही
हम ने तो कुच्छ भी गया नही
हम ने तो कुच्छ भी गया नही
नज़र ना मानिए नज़ारे हुए हैं
अब तो आ जाओ बहार आ गये

उलफत से तुम मुकरना नही
करके वफ़ा डरना नही
उलफत से तुम मुकरना नही
करके वफ़ा डरना नही
जल्दी ही अब आ जाइए
जल्दी ही अब आ जाइए
यूँ ना हूमें तरसाइए
यूँ ना हूमें तरसाइए
बड़े सुकून के ये दिन मिले हैं
अब तो आ जाओ बहार आ गये
हम मुंतज़ीर हैं अब तो आ जेया ओ
बहार आ गये

Otros artistas de Indian music