Tumko Sanam Pukar Ke

SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR

तुमको सनम पुकार के
चल दे न दिन बहार के
आजा तडपते है हम हम्म
आ भी जा तडपते है हम
तुमको सनम पुकार के
चल दे न दिन बहार के
आजा तडपते है हम हम्म
आ भी जा तडपते है हम

तुम बिन तो इस जहाँ में
कोई नहीं हमारा
बस ये एक आश तुमसे
एक आशरा तुम्हारा
बस ये एक आश तुमसे
एक आशरा तुम्हारा
तुमको सनम पुकार के
चल दे न दिन बहार के
आजा तडपते है हम हम्म
आ भी जा तडपते है हम

ये बात अपने दिल की
हम कहे न पाये तुमसे
लेकिन छुपा ही क्या है
जो दिल छुपाये तुमसे
लेकिन छुपा ही क्या है
जो दिल छुपाये तुमसे
तुमको सनम पुकार के
चल दे न दिन बहार के
आजा तडपते है हम हम्म
आ भी जा तडपते है हम
तुमको सनम पुकार के
चल दे न दिन बहार के
आजा तडपते है हम हम्म
आ भी जा तडपते है हम

Músicas más populares de Sharda

Otros artistas de Film score