Aaye Jo Kisi Ke Kaam

Kulwant Jani

आए जो किसी के काम
हो आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम
आए जो किसी के काम
आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम

है सॅचा इंसान वही
जो गैरो के दुख बाटे
हो गैरो के दुख बाटे
चुन लेता है पॅल्को से जो
सबकी राह के काँटे
हो सबकी राह के काँटे
हो अपने लिए अगर जीना
तो जीना है नाकाम
हर कोने मे पहुचादो
आए अल्लाह का पैगाम
आए जो किसी के काम हो
आए जो किसी के काम हो
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम

कभी अगर मिल जाए दौलत
अच्छे काम लगाना हो
हो अच्छे काम लगाना हो
नंगे बदन को कपड़ा
भूखे को रोटी दिलवाना
तू रोटी दिलवाना
नेकी की राहो पर चलना
मकसद हो अगर तेरा
जायज़ है फिर तेरे लिए
लूट का माल ख़ज़ाना
है तेरा ये ईमान
नही तुझ पर इल्ज़ाम
हर कोने मे पहुचादो
आए अल्लाह का पैगाम
आए जो किसी के काम हो
आए जो किसी के काम हो
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम

दौलत की नागिन से जिसने
अपना प्यार बढ़ाया हो
अपना प्यार बढ़ाया
कभी कभी ऐसे इंसान पर
ऐसा भी दिन आया हो
हो ऐसा भी दिन आया
पीस गया मौत की चक्की मे
अपनी मौत से पहले
वक़्त के हाथो लूट गया
उसकी सांसो का सरमाया
लालच का तो बंदे
ये होता है ये अंजाम
हर कोने मे पहुंचादो
आए अल्लाह का पैगाम
आए जो किसी के काम हो
आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम
जीना है उसी का नाम
जीना है उसी का नाम
आए जो किसी के काम

Músicas más populares de Shailendra Singh

Otros artistas de Film score